कोरोना संदिग्ध की सूचना दी तो युवक की पीटकर हत्या, फैला रंजिश का वायरस
पटना : कोरोना वायरस के लिए आमजनों के बीच जारी अलर्ट के कारण बिहार के ग्रामीण इलाकों में रंजिश का वायरस फैलने लगा है। नतीजा यह कि कोरोना संदिग्धों की सूचना देने के कारण जहां सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई, वहीं जहानाबाद के दयाली बिगहा में क्वारंटाइन कराने गए दिल्ली से आए प्रवासियों ने बीडीओ और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर की घटना, 7 अरोस्ट
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर स्थित मधौल गांव में कोरोना लॉकडाऊन के बीच महाराष्ट्र से बिहार लौटे दो लोगों ने एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक शख्स ने महाराष्ट्र से लौटे दो लोगों के कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी कोरोना हेल्प सेंटर पर दी थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र से लौटे संदिग्धों ने की ग्रामीण की हत्या
बताया जाता है कि महाराष्ट्र से दो लोग मधौल गांव पहुंचे थे। उनके महाराष्ट्र से लौटने की जानकारी गांव के ही बबलू नाम के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी। उसने महाराष्ट्र से लौटे दोनों व्यक्ति के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका पर हेल्प सेंटर को फोन कर जानकारी दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संदिग्धों का सैंपल लिया।
प्राशसन को सूचना देने पर भड़के थे कोरोना संदिग्ध
दोनों संदिग्धों को यह काफी नागवार गुजरा और दोनों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी। बबलू को इस बेरहमी से मारा गया कि उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जहानाबाद में क्वारंटाइन कराने गए बीडीओ पर पथराव
उधर जहानाबाद से प्रशासनिक टीम पर पथराव की खबर आई है। यहां दयाली बिगहा गांव में बीते दिन दिल्ली से आए लोगों को क्वारंटाइन कराने गए बीडीओ डॉ अजय कुमार और ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार पर बाहर से आए कुछ लोगों के परिजनों ने जानलेवा हमला बोल दिया। गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के लोगों पर जमकर पथराव किया और वहां पर लगे ओपी प्रभारी और बीडीओ के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मालूम हो कि लॉकडाउन होने के बाद दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार पहुंचे हैं, जिससे इस महामारी का गांवों में फैलने का खतरा और बढ़ गया है। सरकार हर लौटे व्यक्ति की जांच कराने में जुटी है ताकि स्थिति आगे न बिगड़ पाए।