कोरोना : पूरे बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन

0

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन का फैसला किया है। मालूम हो कि इससे पहले भारत सरकार ने पटना समेत देश के 75 जिलों में लॉक डाउन करने की सिफारिश की थी।

बिहार में पटना समेत 118 शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के सभी शहरी मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल, ब्लॉक सभी जगह को 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस लॉक डाउन में मेडिकल दुकान, डेयरी, किराना दुकान, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, फल सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी।

swatva

लॉक डाउन के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी मानव जाति संकट में है, हमलोग इस महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए सावधान रहना जरुरी है, बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन किया गया है।

मालूम हो कि कल तक बिहार में एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस सामने नहीं आये थे। लेकिन, आज तीन पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जिनमें से एक की मौत हो गई है। सरकार ने इस संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पूरे बिहार के सभी जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here