कोरोना पर देशवासियों को फिर आज रात 8 बजे संबोधित करेंगे पीएम
नयी दिल्ली : देशवासियों को कोरोना से जंग के लिए तैयार करने की मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार रात आठ बजे देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र, पंजाब, पांडिचेरी और दिल्ली में सख्त कदम उठाते हुए कर्फ्यू लगाना पड़ा। अभी देश के 560 जिलों में पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है। आज प्रधानमंत्री का संबोधन भी लोगों को भ्रम से निकालकर जिम्मेदार बनाने के लिए ही है।