कोरोना : मुख्यमंत्री राहत कोष में राजद देगा इतने रूपये

0

पटना : 22 मार्च को पटना एम्स में कतर से आए युवक की मौत के बाद पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद बिहार सरकार की तरफ से राहत पैकेज की घोषणा की गई। इस राहत पैकेज को सफल बनाने के लिए प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां, एमएलसी, सांसद, विधायक, प्रशासनिक सेवा संघ, कंपनी लिमिटेड, पुल निर्माण निगम इत्यादि अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपालयादव ने सांसद निधि से एक करोड़, भाजपा MLC देवेश चंद्र ठाकुर ने भी 6 महीने का वेतन सीएम राहत कोष में देने का ऐलान किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष 1 माह का वेतन तथा उनकी पार्टी राजद ने ढाई लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

swatva

इन दो दिनों में लगभग 41 करोड़ से अधिक की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा हो गई है। इसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 20 करोड़, बिहार राज्य मेडिकल सरिवसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड ने 10 करोड़ रुपए, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने 3 करोड़, बिहार पुलिस भवन निर्माण निम लिमटेड ने 2.5 करोड़, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 5.27 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here