कोरोना मरीज के इलाज के दौरान संक्रमित हुआ मधुबनी का डाक्टर

0

नयी दिल्ली : देश की राजधानी के एक मोहल्ला क्लिनिक में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज करने के क्रम में बिहार के मधुबनी निवासी डाॅक्टर गोपाल झा खुद भी वायरस से संक्रमित हो गए। उन्हें भी गुरु तेगबहादुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होना पड़ा है। वे दिल्ली के मौजपुर स्थित मोहल्ला क्लिनिक में तैनात थे जहां उन्हें संक्रमण हुआ।

डाॅक्टर गोपाल झा मूल रूप से गांव बलहा,प्रखंड राजनगर, जिला मधुबनी, बिहार के रहने वाले हैं। डाॅ. गोपाल झा दुबई से भारत आई शमा नाम की एक कोरोना संदिग्ध का इलाज कर रहे थे। मरीज को संदिग्ध देखकर उन्होंने उसे डाॅक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया जहां वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं। इसके बाद डाॅक्टर गोपाल झा की भी जांच की गई और जांच में वह भी कोरोना वायरस से पाॅजिटिव पाए गए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here