Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड

कोरोना लॉकडाउन : बोकारो इस्पात संयंत्र में रोका गया प्रोडक्शन

रांची : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रसार के मद्देनजर झारखंड के बोकारो स्थित इस्पात संयत्र में प्रोडक्शन को स्थगित करते हुए फिलहाल इसे रोक दिया गया है। बीएसएल प्रबंधन ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया। चूंकि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, इसलिए बीएसएल प्रबंधन ने कर्मियों को भी घर पर ही रहने को कहा है।
हालांकि सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन जहां कर्मियों के समूह में इकट्ठा होने की जरूरत होती है, वैसी सारी यूनिटों में प्रोडक्शन को स्थगित कर दिया गया है। एक अनुमान के अनुसार इस स्थगन से इस्पात संयंत्र को करीब 1000 करोड़ का नुकसान प्रतिदिन उठाना पड़ेगा। लेकिन बीएसएल प्रबंधन ने कोरोना से जंग में पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का संकल्प लेते हुए अपने कर्मियों को सेफ और स्वस्थ रहने का संदेश दिया है।