कोरोना के साथ अब हीटवेब का भी अलर्ट, गया-पटना में एडवाइजरी

1

पटना : कोरोना की दहशत के बीच अब बिहार हीट वेब की चपेट में भी आ गया है। मौसम विभाग ने पटना, गया, रोहतास, भभुआ, बक्सर आदि जिलों में हीट वेब को लेकर लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। बीते दिन गया का तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो चार साल में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा पटना में भी पारा तेजी से 41 डिग्री के भी उपर जा रहा है। अगले दो—तीन दिनों तक राज्य में तापमान में और ज्यादा बढोतरी का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है।

उमस भरी गर्मी और हीटवेब को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। गया में हीटवेब से दो लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को आज मंगलवार से अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा हीटवेब से पीड़ितों के ईलाज के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने को कहा गया है।

swatva

साथ ही बढ़ते तापमान के बीच कुछ जिलों में आंधी—तूफान की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है। बिहार में औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, भाभुआ समेत दक्षिण बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अचानक लोकल डिस्टर्बेंस के चलते दक्षिण—पश्चिम बिहार के जिलों में तेज आंधी आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here