कोरोना का विकराल रूप, 54 नए मामले आने के बाद बिहार में 1573 हुई संख्या
पटना: बिहार में कोरोना धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। राज्य में आज 54 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 1573 हो गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में 54 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि यह रिपोर्ट देर रात आया था। लेकिन इसे आज सुबह जारी किया गया है। दूसरी तरफ बिहार में अबतक कोरोना से 9 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 534 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 54 नए मरीजों में कटिहार से 1, भागलपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 12, बैंक से 11, नालंदा से 6, गोपालगंज से 1, खगड़िया से 15, मधुबनी से 6 तथा सुपौल से 2 मरीज की पुष्टि हुई है।
इससे पहले बीते दिन 96 मामले सामने आये थे। हालांकि आज जो 54 मामले सामने आये हैं यह रिपोर्ट बीते कल का ही है।
दूसरी तरफ अगर देश की बात की जाए तो देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,06, 475 हो गई है, जबकि 42,309 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,302 लोगों की मौत हो चुकी है।