Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

कोरोना का असर : मास्क लगाकर विधानपरिषद पहुंचे सच्चिदानंद राय

पटना : बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय आज बुधवार को कोरोना वायरस के ले कर पर्याप्त सतर्कता दिखाते हुए मास्क लगाकर विधानपरिषद पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरुरी है।

उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे अगर जाना जरुरी हो तो मास्क लगाकर जाना चाहिए। साफ़-सफाई का भी ध्यन रखना चाहिए।

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। चीन का वुहान इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। चीन में अबतक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार में भी बुधवार को कोरोना वायरस का एक ताज़ा मामला बक्सर में देखने को मिला है जिसमें ईरान से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है। नेपाल के सभी सात प्रवेश द्वारो पर सघन जाँच शुरू कर दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्र में एक मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है।