सारण : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस (covid-19) अपने तृतीय चरण सामाजिक प्रसार को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा जारी अलर्ट के अनुपालन में वाराणसी मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी रेल उपभोक्ताओं से अपील की है।
यात्री अपनी आवश्यकता एवं कार्य की वरीयता को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अपना आगमन तथा अपनी रेल यात्रा को सम्पादित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में रेल उपभोक्ताओं व रेल यात्रियों की जागरूकता एवं सजगता अति महत्वपूर्ण हैं। इसी क्रम में मण्डल के सभी रेलवे कालोनियों में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को जागरूक करने के उददेश्य से मेगामाइक द्वारा जागरूकता संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। स्टेशनों पर आये हुए रेल यात्रियों के हाथों को हैण्ड सेनिटाइजर द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है। आरक्षण एवं टिकट बुकिंग काउण्टर पर टिकट क्रय करने वाले व्यक्तियों के बीच में उपयुक्त दूरी बनाये रखने हेतु मार्कर भी बनाया गया है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं राजकीय रेल पुलिस की सहायता से सुरक्षित दूरी सुनिश्चित की जा रही है।
सभी स्टेशनों पर दिए जा रहे जागरूकता संदेश
’’कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम हम सब की जिम्मेदारी हैं। जब तक नितांत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से परहेज करें। यात्रा आरम्भ करने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आपको बुखार या कोरोना वायरस का अन्य कोई लक्षण जैसे साँस लेने में तकलीफ या खांसी न हो। सहयात्रियों से उचित दूरी बना कर रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। अगर यात्रा के दौरान ऐसा कोई लक्षण लगे तो तुरंत नजदीकी रेल कर्मचारी से संपर्क करें जिससे आपको तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। आइए मिलकर अपने आपको और देश को सुरक्षित बनायें ’’
वाराणसी मंडल से संचालित सभी गाड़ियों को अच्छी तरह साफ-सफाई और सेनेटाइज करके ही गन्तव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोचों में हाथ धोनें के लिये पर्याप्त मात्रा में साबुन व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित तौर पर सभी कोचों के दरवाजे, हैन्डिल, सिटकनी, पानी के नल आदि की सफाई कर सेनेटाइज किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क और हैंड ग्लब्स एवं सेनेटाइजर उपलब्धता मंडल के सभी स्टेशनों एवं गाड़ियों के फ्रन्ट लाइन स्टाफ के लिए सुनिश्चित की जा रही है क्योंकि वे डाइरेक्ट यात्रियों के संपर्क में आते है।
वाराणसी 20 मार्च, 2020 : प्रयाग-फाफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में प्रस्तावित नान-इंटरलाॅक अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है । अब निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन पूर्ववत अपने समय एवं मार्ग से बहाल रहेगा।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- दरभंगा से 22 से 24 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 से 22 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अहमदाबाद से 20 मार्च, 2020 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सीतामढ़ी से 26 मार्च, 2020 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सिकन्दराबाद से 20 से 26 मार्च, 2020 तक चलने वाली 12791 सिन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दानापुर से 20 से 26 मार्च, 2020 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बस्ती से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14231 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज संगम से 22 मार्च को एवं 29 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मनकापुर से 23 मार्च को एवं 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 मार्च, 02, 03 एवं 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मंडुवाडीह से 27, 28, 31 मार्च, 03, 04 एवं 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12166 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 23, 25, 30 मार्च, 01, एवं 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12670 छपरा-चन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- चेन्नई से 21, 23, 28, 30 मार्च एवं 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12669 चन्नई-छपरा गंगा-कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च को एवं 26 मार्च से 09 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 20 मार्च को एवं 24 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दुर्ग से 21 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गाजीपुर सिटी से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन :
- 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस 14 से 26 मार्च, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-झूसी-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च से एवं 01 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- आजमगढ़ से 20, 27 मार्च एवं 03 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- नौतनवा से 21, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
- ग्वालियर/खजुराहो से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11107/21107 ग्वालियर/खजुराहो-मंडुवाडीह बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
- मंडुवाडीह से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11108/21108 मंडुवाडीह-खजुराहो/ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से चलायी जायेगी।