Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured दरभंगा बिहार अपडेट

कोरोना का असर, CET-BED -2020 की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

पटना/ दरभंगा : बिहार संयुक्त बीएड परीक्षा 2020 को ले आज शनिवार को CET-BED: 2020 स्टेट नोडल पदाधिकारी  के कार्यालय में कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में CET-BED: 2020 एवं CET-INT-BED: 2020 की कोर कमिटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में 29 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव,  सामान्य प्रशासन विभाग के  सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत “कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में  एडभाइजरी पर सम्यक विचारोपरान्त CET-BED: 2020 परीक्षा की निर्धारित तिथि 29 मार्च 2020 की परीक्षा तथा CET-BED: 2020 के कार्यक्रम को तत्काल अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गाय।

इस संबंध में स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो० अजीत कुमार सिंह ने एक सूचना जारी की है।  स्थिति सामान्य होने पर कुलाधिपति सचिवालय, राजभवन पटना तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं निर्देश के आलोक में CET-BED: 2020 के कार्यक्रम की सूची पुनः CET-BED के Website bihar-cetbed-lnmu.in पर upload कर दिया जाएगा।

CET-BED: 2020 के नोडल ऑफिसर प्रो० अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 29 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए 10 शहरों यथा पटना, मुजफ्फरपुर, गया, छपड़ा, आरा, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, मधेपुरा एवं दरभंगा में होने वाली CET-BED: 2020 परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी थी।

उन्होंने यह भी बताया कि CET-INT-BED: 2020 की परीक्षा की तैयारी के संबंध में मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था पर बैठक में कई निर्णय लिये गये जैसे सीड मनी की व्यवस्था, CET-INT-BED Exam Fund A/C खोलने एवं कार्यालय की व्यवस्था आदी की।

मुरारी ठाकुर