Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट स्वास्थ्य

कोरोना जाँच को लेकर किट की कोई कमी नहीं : मंगल पांडे

पटना : राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना के डायरेक्टर ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया था कि संस्थान को और अधिक संख्या में टेस्टिंग किट और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कोरोना वायरस से लड़ा जा सके। इसी को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बयान आ गया है।

पांडे ने कहा कि कोरोनो जांच को लेकर किट की कोई कमी नहीं है। तथा जाँच पूरी तरह जारी है। साथ ही विदेश से आए लोगों की स्क्रिनिग हुई है। हमलोगों का प्रयास है कि कोई भी इस प्रक्रिया से छूटे नहीं। तथा सरकार ऐसे लोगों की पहचान में जुटी है जो जांच नहीं करवा पाए हों।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया है कि 14 अप्रैल तक कोरोना को लेकर जो लड़ाई चल रही है। इससे हालात काफी नियंत्रण में आ जाएंगे। साथ ही मंगल पांडेय ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से अपील करते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में डॉक्टर, नर्स तथा पारा मेडिकल स्टाफ भगवान की तरह हैं। इस विपरीत परिस्थिति में सभी का साथ मिल रहा है। तथा जिस तरह वे लोग सभी का ख्याल रख रहे हैं आगे सरकार भी उनका ख्याल रखेगी।