कोरोना इफेक्ट: सीएम राहत कोष में जमा हुए पैसे
पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है विश्व भर में अब तक 3,78,846 मामले सामने आ चुके हैं। महामारी में अब तक 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है।भारत में अब तक 499 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।अबतक पूरे विश्व भर में 102,064 लोगों को निजात मिल चुकी है।
लॉक डाउन के दूसरे दिन सख्त दिखी पुलिस प्रशासन
वहीं बिहार सरकार ने बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन का फैसला लिया।इसका पहला दिन उतना गहरा असर नहीं दिखा । जिसकेे बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने तत्काल एक्शन लिया । जिसका आज दूसरा दिन असर दिख रहा है। बिहार पुलिस प्रशासन ने आज थोड़ी फुर्ती दिखाई है। मधुबनी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 22 वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। बिहार के नालंदा जिला में 8 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना में अख़बार हॉकर ने अख़बार बांटना बंद कर दिया है।
सीएम राहत कोष में करोड़ों की मदद
बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए सारी सरकारी विभागों ने राहत कोष में पैसे जमा करवाने का काम शुरू कर दिया है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड ने 10 करोड़ , भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ बिहार शाखा के तरफ से 5 लाख रुपए का चेक जमा किया। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 10 करोड़ राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने ₹20 करोड़ रुपए का चेक जमा किया। वहीं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 5 करोड़ रुपए 27 लाख रुपए का चेक जमा किया।साथ ही साथ बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने 3 करोड़ रुपए का चेक जमा किया है।
तेजप्रताप शर्मा