पटना : बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बावजूद बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन के पहले दिन आज सोमवार को राजधानी पटना के कई इलाकों में विदेशियों के छिपकर घुस आने की खबर है। पुलिस ने पटना के कुर्जी के गेट नंबर 74 के पास स्थित एक मस्जिद में छपा मारकर 12 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। वे वहां छिपे थे। मोहल्ले के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे हंगामा करने लगे और पुलिस को सूचना दी। इन सभी विदेशियों की जांच की जा रही है जिसके बाद उन्हें आइसोेलेशन में रखा जाएगा।
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
लेकिन इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है कि जब नीतीश सरकार ने यह दावा कर रखा है कि बाहर से आने चेकिंग हो रही है तो ये विदेश नागरिक पटना में किस रास्ते से आये। पटना आने की खबर क्या प्रशासन को नहीं लगी।
इटली और ईरान के बताए जा रहे हैं विदेशी
कहा जा रहा है कि ये सभी 25 से 30 विदेशी इटली और ईरान से यहां पहुंचे हैं। अभी तक इनमें से 12 ही पुलिस के हाथ लगे हैं। बाकियों की तलाश की जा रही है। इनकी पहचान और आने के रास्ते को लेकर प्रशासन अभी कुछ भी नहीं बता रहा है। साफ है कि अभी तक पटना में
कोरोना अलर्ट को लोग काफी हल्के में ले रहे हैं।