Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट स्वास्थ्य

कोरोना: बिहार में बीते 24 घंटे में 3906 नए मामले तथा 10 लोगों की हुई मौत

पटना: देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। गुरुवार को बिहार में कोरोना के 3906 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हजार 459 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2439 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए हैं। तथा प्रदेश में अब तक 62 हजार 507 लोग ठीक हो 9 मौत के साथ अब तक बिहार में 484 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में बिहार में 1लाख हजार 520 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं बिहार में अभी तक 8 लाख 4 हजार 452 सैम्पल की जांच हो चुकी है। गुरुवार को पटना सबसे अधिक 399 नए मामले सामने आये हैं।

वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 66,999 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख 96 हजार 637 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 942 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही मारने वालों की संख्या 47,033 हो चुकी है। जबकि इलाज के बाद 16 लाख 95 हजार 982 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 लाख 53 हजार 622 केस एक्टिव है।