कोरोना : रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक नहीं चलेगी पैसेंजर ट्रैन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के रेलवे ने रविवार को बड़ा कदम उठाया। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। 4000 ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया है।
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में आज कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से रेलवे ने लगभग 4000 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसमें 2,400 पैसेंजर ट्रेन और 1300 एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इस बीच सिर्फ मालगाड़ी चलेगी।
मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि अपने संयम, संवेदनशीलता, संकल्प और सहयोग-भाव का पूरा परिचय देते हुए एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करें। इसमें स्वतः शामिल होकर इस संकट से मुकाबले में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करें।