Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured राजपाट

कांग्रेस प्रवक्ता को डॉ. शास्त्री एवं दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए: भाजपा

पटना: बीते कल एक टीवी चैनल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री के साथ बदतमीजी की और साथ हीं भाजपा नेताओं को अनपढ़ कहा था।

इसको लेकर बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता सदैव से अपनी बदजुबानी और बदतमीजी के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह सदैव बेकार के बयानबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी भी इसी प्रकार के अपशब्द का प्रयोग भारत के प्रधानमंत्री के लिए करते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि जब कांग्रेस के शीर्ष नेता की भाषा से ही अभद्रता टपकती है तो उनके प्रवक्ताओं से क्या आशा किया जा सकता है। इस प्रकरण के बाद यह जनता को भी पता चल गया है कि कांग्रेस पार्टी दलित समाज के विषय में किस प्रकार की सोच रखती है। कांग्रेस दलितों को अपमान के नजरिये से देखती है।

भाजपा नेता ने कहा कि डॉ. विजय सोनकर शास्त्री दलित समाज से आते हैं और बहुत प्रबुद्धशाली और ज्ञानी व्यक्ति हैं। ऐसे ज्ञानी व्यक्ति के बारे में इस तरह की ओछी टिपण्णी करना सारे दलित समाज का अपमान है। कांग्रेस सदैव से दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते आई है। मैं यह कहता हूं भाजपा के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री जितने पढ़े लिखे हैं, उतना पढ़ा लिखा शायद ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी होंगे और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पढ़ा लिखा संस्कारी और सूझ-बूझ वाला है। कांग्रेस को इस कृत्य पर कांग्रेस के प्रवक्ता को डॉ. शास्त्री एवं दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए।