कांग्रेस को देशद्रोहियों से प्रेम क्यों? प्रज्ञा पर वार, यासिन मलिक से प्यार!
नयी दिल्ली : कांगेस के बड़े नेता पीसी चाको ने आज एमपी में दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला करने के क्रम में देश तोड़ने की मंशा रखने वाले जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक की तारीफ में कसीदे गढ़े। आतंकी समूहों के वित्त पोषण संबंधी मामले में गिरफ्तार जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को लेकर कांग्रेस नेता की इस तारीफ ने बवंडर खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर हमला बोलने के क्रम में यासिन मलिक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यासिन मलिक ने जो साहस दिखाया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह यासिन मलिक के विचारों और कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं।
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि एक तरफ आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि अलगाववाद के नाम पर यासिन मलिक को गन प्वाइंट पर सरेंडर करने को कहा जा रहा है। ऐसे में कोई भी अपने आत्मसम्मान के लिए रिएक्ट करेगा, जैसा कि यासिन मलिक ने किया। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, हम यासिन मलिक की विचारधारा और कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं, मगर जिस तरह का साहस उसने दिखाया है, उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
मालूम हो कि वायुसेना के एक कर्मी की गोली मार कर हत्या करने और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण के करीब 30 साल पुराने मामलों में अब जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक के खिलाफ मुकदमे का मार्ग प्रशस्त हो गया है।