CM नीतीश की सुरक्षा में तैनात हवलदार की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी हवलदार की कोरोना से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि हवलदार कोरोना संक्रमित था और उसे बामेती गेस्ट हाउस में आइसोलेट कर इलाज चल रहा था। हवलदार की मौत की खबर आने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया।

पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि बीएमपी के हलवदार बामेति गेस्ट हाउस में भर्ती था। उसे पटना एम्स लाया जा रहा था। लेकिन एम्स पहुंचने के पहले ही कोरोना संक्रमित हवलदार की मौत हो चुकी थी। जिस हवलदार की मौत हुई वह बीएमपी का जवान था और देहरादून का रहने वाला था। उक्त हवलदार की सीएम हाउस में तैनाती थी।

swatva

इसबीच खबर है कि पटना में कोरोना से मौत के आंकड़े अचानक बढ़ने लगे हैं। कोरोना अस्पताल एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना के पांच समेत दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा एमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि खाजेकलां की 36 साल गर्भवती महिला और राजा बजार निवासी युवक, राजीव नगर की 64 साल की बुजुर्ग महिला, पटना कॉलेज इलाके के 50 साल के शख्स की बीते 24 घंटों में कोरोना से मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here