Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

चौकीदार मोदी ने कैसे खोली पोल? पूछा, कौन है ‘चोर माचाए शोर’?

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी और करीबी सहयोगियों के खिलाफ आयकर छापे में 281 करोड़ की नकदी पकड़े जाने और इन रुपयों को दिल्ली में एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी तक पहुंचाये जाने की योजना के सबूत मिलने के बाद देश में सियासी तूफान मच गया है। प्रधान मंत्री मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया कि ‘वे 6 महीने से ‘चौकीदार चोर है’ बोल रहे थे, लेकिन बक्सों में भरकर नोट कहां से निकला? आखिर कांग्रेस चौकीदार से डर गई और चौकीदार ने चोर को पकड़ ही लिया’।

उधर भोपाल में सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और अन्य करीबियों के घर छापे के बाद आयकर विभाग ने कहा कि छापों के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के रैकेट का खुलासा हुआ है। इस दौरान चार राज्यों में 52 ठिकानों पर विभाग ने छापेमारी की। इस नकदी का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली में बड़े राजनीतिक दल के मुख्यालय तक भेजा जाना था। आयकर विभाग ने बताया कि अधिकारियों ने 14.6 करोड़ रुपये की “बेहिसाबी” नकदी बरामद की है और मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के बीच हुए संदिग्ध भुगतान से जुड़ी डायरी तथा कंप्यूटर फाइलें अपने कब्जे में ली हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि विभाग को 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से “दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय” तक कथित तौर पर जाने के सुराग भी मिले हैं। अब तक शराब की 252 बोतलों, कुछ हथियारों और बाघ की खाल के अलावा 14.6 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी मिली है।

उधर महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली में पीएम ने कांग्रेसी सीएम कमलनाथ के करीबियों पर छापों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आपने देखा होगा कल-परसों कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकले हैं, नोट से वोट खरीदने का यह पाप इनकी राजनैतिक संस्कृति रही है। यह पिछले 6 महीने से बोल रहे हैं ‘चौकीदार चोर है’ लेकिन नोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?’