चुनाव से 7 दिन पहले सामने आया टीवी चैनलों का सर्वे, जानें बिहार में किसकी बहार?
पटना : बिहार में पहले फेज की वोटिंग से करीब 7 दिन पूर्व तक आगे—पीछे तीन प्रमुख न्यूज चैनलों के सर्वे ओपिनियन पोल सामने आये हैं। तीन टीवी चैनलों-एजेंसियों के ओपिनियन पोल में एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि उसे विरोधी गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलती भी दिख रही है। इन ओपिनियन पोल को कंडक्ट कराने वालों में सीएसडीएस-लोकनीति और आजतक न्यूज चैनल ओपिनियन पोल, टाइम्स नाउ-सी वोटर ओपिनियन पोल और एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल नामक तीन संस्थाएं प्रमुख हैं।
आजतक-सीएसडीएस ओपिनियन पोल
सीएसडीएस-लोकनीति और आजतक के ओपिनियन पोल के नतीजों में बिहार में एनडीए को 133 से लेकर 143 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को 88-98 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा महज 2-6 सीटों पर विजयी हो सकती है। बाकियों को इस सर्वे में 6-10 सीटें दी गई हैं। सर्वे के दौरान बिहार के सीएम पद के लिए आज भी नीतीश कुमार लोगों की पहली पसंद हैं। नीतीश कुमार को 31 फीसदी लोग जबकि तेजस्वी को 27 फीसदी लोग सीएम बनाना चाहते हैं। इसके अनुसार एनडीए गठबंधन को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं महागठबंधन को 32 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है जबकि लोजपा को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।
टाइम्स नाउ और सी वोटर सर्वे
ओपिनियन पोल कराने वाले दूसरे ग्रुप टाइम्स नाउ और सी वोटर के मुताबिक बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में 160 सीट एनडीए को जबकि राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन को 76 सीटें मिल सकती हैं। इस पोल में जहां अन्य को 7 सीटें दी गई हैं, वहीं लोजपा को पांच सीटें मिल सकती हैं। एनडीए के 160 सीटों में बीजेपी के खाते में 85, जदयू को 70 और हम-वीआईपी को 5 सीटें मिल सकती हैं। वहीं महागठबंधन में राजद को 56 सीटें, कांग्रेस को 15 और लेफ्ट को 5 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ सर्वे में भी मुख्यमंत्री के रूप में 32 फीसदी लोगों की पसंद नीतीश कुमार ही हैं। दूसरे नंबर पर 17.6 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को और 12.5 फीसदी लोगों ने सुशील मोदी का नाम लिया है।
एबीपी और सी वोटर अनुमान
एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में भी एनडीए सत्ता में वापसी करती दिख रही है। एनडीए को 141 से 161 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 64 से 84 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि एबीपी न्यूज का यह सर्वे पिछले माह का ही है और इसमें हालिया सर्वे शामिल नहीं है। इसके अनुसार नीतीश के नेतृत्व वाले बिहार एनडीए को करीब 44.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। वहीं महागठबंधन को 33.4 फीसदी वोट जबकि अन्य को 21.8 फीसदी मत प्राप्त होने की संभावना है।
बहरहाल, इन ओपिनियन पोल से इस बात के संकेत तो मिलते हैं कि बिहार में एनडीए एक बार फि मैदान मारता दिख रहा है, लेकिन महागठबंधन भी उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे अगले 7 दिन बिहार के चुनावी संग्राम में काफी अहम होने वाले हैं। साथ ही यह ध्यान भी रखना होगा कि ये तीनों पोल सिर्फ एक अनुमान हैं और असली परिणाम 10 नवंबर को ही सामने आएगा।