पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार, खासकर राजधानी पटना आंतकियों के टार्गेट पर है। हाल में पटना के स्टेशन इलाके से पकड़े गये आतंकी खैरूल मंडल और अबु सुल्तान ने भी चुनाव में गड़बड़ी करने की बात स्वीकारी थी। अब पटना और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रिमोट से ब्लास्ट करने की आतंकी साजिश के खुलासे ने अधिकारियों के होश उड़ा दिये हैं। बताया गया कि फोन पर आतंकियों की बातचीत को क्रास—कनेक्शन के तहत किसी व्यक्ति ने सुना और इसकी सूचना पुलिस को दी। पटना में जीआरपी और आरपीएफ को हाई अलर्ट किया गया है। अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग करा रहे हैं। सुरक्षा मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। एनआइए, एटीएस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां फोन पर सूचना देने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। अयोध्या में बद्री विशाल भवन के पास रहने वाले नारायण कुमार सिंह उर्फ नारायणाचारी के मोबाइल पर मंगलवार को लैंडलाइन नंबर से फोन आया। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने कहा ‘आप के पास आदिल जा रहा है। सुबह 10-11 बजे तक पहुंच जाएगा। उसके पास दो पुराना एके 47 है रख लिजिएगा, वह 40 हजार रुपये भी देगा जिसे लेकर गोरखपुर निकल जाइएगा। वहां इमरान और मसूद इंतजार कर रहे हैं। डायनामाइट का जो रिमोट आपके या आदिल के पास है उसे पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर सेट करिएगा। गोरखपुर में आदिल को सेट करने के लिए बोलिएगा। दोनो ब्लास्ट एक साथ कीजिएगा। मालूम हो कि चुनाव के दौरान कुछ बड़े आतंकी संगठन आतंकियों और स्लीपर सेल का उपयोग कर कई स्थानों पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity