छपरा : सारण के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक के समीप जेल गेट के पास से आज एक अपराधी को मोटरसाइकिल की चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। पकड़ा गया चोर मढौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी शत्रुघ्न रावत का पुत्र दीपू रावत बताया जाता है। उसकी निशानदेही पर दरियापुर थाना क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। इन अपराधियों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसको लेकर छापेमारी जारी है।
चोर को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई
सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित नारायण कॉलोनी में एक घर में घुसे चोर को गृहस्वामी ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार चोर गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक राम का पुत्र विकी राम बताया जाता है। पुलिस ने चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6 लाख ठगे
सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला समने आया है। भगवान बाजार निवासी मनोरमा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सिवान जिला के तरवा गांव निवासी प्रभुनाथ ओझा तथा उनके पुत्र सुनील ओझा ने उसके पुत्र से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख ले लिए। महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार पुलिस ने आरोपी के घर से नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन जारी है।