आरा : आरा शहर में अपराधियों आज नगर थाना क्षेत्र के धरमन चौक के निकट अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को भून डाला। गोलीबारी के बाद वहां अफरा—तफरी मच गई तथा लोग इधर—उधर भागने लगे। खून से लथपथ दोनों लोग आपस में भाई बताए जाते हैं। इनमें से एक बैग व्यवसाय का काम करता था। वैग का व्यवसाय करने वाले भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बैग व्यवसायी इमरान और उसका भाई अकील धरमन चौक स्थित दुकान पर बैठे हुए थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने दोनो भाइयों को गोली मार दी और फरार हो गये। इस घटना में इमरान की मौत हो गयी जबकि उसका भाई अकील गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।