चिराग का JDU को सलाह, RCP हैं काबिल नेता, पार्टी जरूर भेजे राज्यसभा
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद के तरफ से चुने गए प्रत्याशी निशा भारती और फैयाज अहमद को जीत की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान उन्होंने जदयू में अभी तक राज्यसभा सीटों को लेकर चल रही उठापटक पर कहा कि जदयू को आरसीपी सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए वह जेडीयू के बड़े नेता हैं और वह अच्छा काम कर रहे हैं। हालंकि, चिराग ने यह भी जरूर कहा कि ये जदयू का इंटरनल मामला है।
चिराग ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जदयू में बहुत बड़ा योगदान दिया है, पार्टी को उनको वापस से राज्यसभा जरूर भेजना चाहिए। लेकिन, जनता दल यूनाइटेड राज्यसभा के लिए किसे उम्मीदवार बनाएगी, ये पार्टी का निजी मामला है, मुझे इसमें बातचीत करने का कोई विशेष अधिकार नहीं है। वहीं, भाजपा अपने तरफ से किसे राज्यसभा भेज सकती के सवालों पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में क्या मालुम होगा मैं कोई भाजपा का नेता तो हूं नहीं, वैसे ही यह किसी भी पार्टी का आपसी मामला होता है।
बता दें कि, शुक्रवार को बिहार विधान सभा गए लालू यादव के तरफ से अपनी पार्टी से राज्यसभा चुनाव के लिए चुने गए प्रत्याशी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।वहीं, जदयू की ओर से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी के रूप में किसे चुना जाता है ये अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, आरसीपी सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे है।