राहुल पर चिकन सैंडविच, Foreign टूर वाला कटाक्ष कर हार्दिक ने झटक दिया ‘हाथ’
नयी दिल्ली : गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के चिकन सैंडविच कल्चर, उनकी विदेश यात्राएं और मोबाइल sickness पर कटाक्ष करते हुए आज कांग्रेस पार्टी का हाथ झटक दिया। माना जा रहा है कि वे शीघ्र ही भाजपा ज्वाइन करेंगे जिससे वे करीब दो माह से लगातार टच में बने हुए हैं। कांग्रेस छोड़ने के साथ ही हार्दिक ने तीखा हमला बोला तथा पार्टी और आलाकमान की जमकर धज्जियां उड़ाईं।
युवा पाटीदार नेता का कांग्रेस से इस्तीफा
हार्दिक पटेल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा जिसमें राहुल गांधी की कार्यप्रणाली को निशाने पर लिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि जब देश संकट में फंसा था और कांग्रेस को इस संकट से देश को बाहर निकालने की जरूरत थी, तब हमारे नेता विदेश में सैर सपाटा कर रहे थे। हार्दिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, सीएए—एनआरसी एक्ट और जीएसटी के मुद्दे को भी सामने रखा और कहा कि देश लंबे समय से इन मुद्दों का समाधान तलाश रहा था, जबकि कांग्रेस इनपर बाधा बनने का काम करती रही।
पाटीदार नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रत्येक राज्य से गायब इसीलिए होती जा रही है क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता नहीं है। राहुल गांधी तो जनता की समस्याओं पर ध्यान देने से ज्यादा अपने मोबाइल को अहमियत देने में लगे रहे। पार्टी के बड़े नेता भी महज राहुल के चिकन सैंडविच की व्यवस्था टाइट रखने को तरजीह देते हैं, न कि जनसमस्याओं को।