Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

छोटे गुंडे संभल जांए : अजय सिंह  

सिवान : सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव पर अगर किसी ने जरा सा भी खरोच पहुचाने की कोशिश की तो हमलोग इट का जबाब पत्थर से देगें। उक्त बातें सिवान लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह के पति सह जदयू नेता अजय सिंह ने सांसद ओमप्रकाश यादव को मोबाइल पर किसी अनजान ब्यक्ति द्वारा टिकट काटने के बाद अब सर काटने की धमकी दिए जाने के बाद चुनावी कार्यलय पर प्रेसकोंफ्रेंस कर कहा। उन्होंनें कहाकि ओमप्रकाश हमारे लोकप्रिय सांसद हैं, उनका टिकट काटा नही गया है, एनडीए के समझौता में जदयू में चला गया है। अगर भाजपा कोटा में होता तो टिकट ओमप्रकाश को ही मिलता। गुंडो द्वारा हमारे सांसद औऱ हमारे कार्यकर्ता को धमकी दी जारही है। धमकी देने वाले आज तिहाड़ जेल में हैं और उसके छोटे-छोटे गुंडे भी संभल जांए। अब डिजिटल युग है, प्रशासन और चुनाव आयोग बिल से खींच कर बाहर निकाल लेगी। अब गुंडाराज नही चलने वाली है। सीवन के जागरूक मतदाता एवं प्रशासन जबाब देने के लिए तैयार है। एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहाकि ओमप्रकाश शहाबुद्दीन से लड़े है, उनपर ख़तरा है। किंतु उनके साथ कुछ होता है तो हम लोग माकूल जबाब देगें। उन्होनें कहा कि दस वर्षो में भाकपा माले हो या अन्य बिरोधी पार्टिय हो सबकी हवा निकल गयी है। वे लोग चंदा भी लेंगे और मार काट भी करेंगे अब ये चलने वाली नही है। ये चुनाव राष्ट्रवाद औऱ विकास पर नरेंद्र मोदी, रामबिलास पासवान एवं नीतिश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है। केन्द्र में एनडीए की सरकार बनेगी औऱ हमारे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेगे। इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव मुज़फ्फर इमाम जदयूके जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव उमेश ठाकुर एवं लालबाबू प्रसाद सहित अन्य एनडीए के नेता उपस्थित थे।

अवधेश शर्मा