Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

छेड़खानी पर डीजीपी का सख्त निर्देश

पटना : सूबे के तेज तर्रार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना पुलिस के अधिकारियों को छेड़खानी में लिप्त या चलती राह पर लड़कियों पर फब्तियां कसने वालों को सबक सिखाने का शख्त निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजों में कहा है कि वो इस तरह की शिकायत को कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।

दरअसल डीजीपी पांडेय उस वक्त सन्न रह गए, जब उनसे भरी सभा में लड़कियों ने अपनी परेशानी बताई और सवाल पूछने शुरू कर दिए। दरअसल हम और आप जिस समाज में रहते हैं,  उस समाज की बहू-बेटियों पर क्या बीत रही है ?  इसे जानने की बिहार पुलिस ने हिम्मत जुटायी थी।

पटना के ज्ञान भवन में डीजीपी के नेतृत्व में खास आयोजन किया गया था। इस दौरान जब पटना की बच्चियों ने तीखे सवाल करने शुरू किए,  तब पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गये। खुद डीजीपी ने भी नहीं सोचा था कि इऩ बच्चियों पर क्या बीत रही है ?  पटना पुलिस द्वारा आयोजित इस संवाद में शामिल छात्राएं स्कूल-कॉलेज की थीं।

बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में डीजीपी छात्राओं के साथ संवाद के लिए पहुंचे थे। पटना के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से पहुंचीं बच्चियों ने पहले तो कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों की बातें ध्यान से सुनीं। इसके बाद जब उनकी बारी आई तो उनकी आप बीती और तीखे सवालों ने पुलिसकर्मियों का दिल बेध दिया।