छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की स्थिति नाजुक अस्पताल में भर्ती
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद आज शनिवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ है।
एअरलिफ्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है दिल्ली
डॉक्टरों से मिली सूचना के अनुसार उन्हें एअरलिफ्ट के माध्यम से दिल्ली भेजा जा सकता है।वह अस्पताल में अब उनके बेटे अजित जोगी उनसे से मिलने पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि अजीत जोगी किसी काम से बिलासपुर में थे।
गले में फंसी इमली के बीज
डॉक्टर ने बताया कि अजीत जोगी घर में इमली खा रहे थे। इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई।अभी फिलहाल जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
वहीं अस्पताल के डायरेक्टर सुनील खेमका ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उस दौरान उनकी धड़कन लगभग रुक गई थी गई थी। फिलहाल रिकवरी हो रही है। हालांकि स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं इस बात की जानकारी होने पर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से टेलीफोन पर बातचीत कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य का जानकारी लिया।