Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

छपरा बीएसएनएल कार्यालय में लगी भीषण आग 

  • शार्ट सर्किट से लगी आग

सारण : छपरा शहर के मुख्यालय स्थित साहिबगंज दूरसंचार विभाग (बीएसएनएल) के एक्सचेंज में गुरूवार की शाम शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। लॉकडाउन के कारण कार्यालय में कर्मी नहीं होने के कारण सही समय पर आग लगाने का पता नहीं चल पाया। जब तक आग लगाने की जानकारी होती तब तक आग भीषण रूप धारण कर चूका था।

कार्यालय के आस-पास के लोगों ने जब बिल्डिंग से आग की लपटों को निकलते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन लोग इकठ्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

मालूम हो की लॉकडाउन के कारण कार्यालय में 30 प्रतिशत कर्मी को ही कार्यालय आने की अनुमति है। साथ ही शाम के लगभग 8 बजे शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के समय कर्मी नहीं थे जिसके कारण अगलगी का सही समय पर इसकी सूचना नहीं मिल सकी जिसके कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पदाधिकारी तथा दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है, आग पर पूर्ण रूप से क़ाबू नहीं पाया जा सका है।