Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बक्सर बिहार अपडेट

चौसा में अपर इंडिया एक्सप्रेस बेपटरी, कई ट्रेनें फंसीं

बक्सर/पटना : बक्सर के निकट चौसा में आज रविवार को अपर इंडिया एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। कोई जनमाल का नुकसान या बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे के चलते दिल्ली—हावड़ा मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। दुर्घटना के बाद चौसा और बक्सर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल कुछ ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट कर गया होकर गुजारा जा रहा है। जानकारी के अनुसार डाउन मेन लाइन पर पंडित दीनदयाल जंक्शन के बाद परिचालन रोक दिया गया है।

बताया गया कि चौसा स्टेशन पर पटरी मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान लूप लाइन पर अपर इंडिया एक्सप्रेस को लाया जा रहा था। मरम्मत के क्रम में पटरी के नीचे से तार ले जाने के लिए वहां पर जमीन खोदी गयी थी। जैसे ही ट्रेन उस जगह पहुंची दबाव से एक फीट पटरी टूट गई और पहिए डिरेल हो गए। ऐसा होने के पहले इंजन और दो बोगी आगे निकल चुके थे। चूंकि ट्रेन की गति काफी कम थी, अत: जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ। चौसा के स्टेशन मास्टर ने कहा कि पीडब्लूआई ने स्टेशन के पास काम होने की जानकारी नहीं दी थी। इसी वजह से ट्रेन को चौसा से आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया। इस हादसे के बाद डाउन लाइन की दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, सूरत—भागलपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां—तहां रोक दिया गया है।