पटना : कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने देश भर में 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा कर चुकी है। कोरोना को लेकर बिहार में अब नए पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। तथा यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने कहा कि विदेश से लौटे सभी लोगों की जांच की जायेगी। फिलहाल सभी को कोरेंटाइन में रखा गया है। कल से इन लोगों की जांच शुरू की जायेगी। तथा विदेश से बिहार आने वाले हर शख्स की जांच की जाएगी। इसी को लेकर राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना के डायरेक्टर ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया था कि संस्थान को और अधिक संख्या में टेस्टिंग किट और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कोरोना वायरस से लड़ा जा सके।
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के विशेष पहल पर पुणे से विशेष विमान से बिहार के Igims, Pmch और Dmch में 10 हजार कोरोना चेकिंग किट आज सुबह 2:30 से 3 बजे के बीच पहुंचा दिया गया है। कोरोनो जांच को लेकर किट की कोई कमी नहीं है। तथा जाँच पूरी तरह जारी है। साथ ही विदेश से आए लोगों की स्क्रिनिग हुई है। तथा सरकार ऐसे लोगों की पहचान में जुटी है जो जांच नहीं करवा पाए हों।