Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Video पटना बिहार अपडेट

छात्र नेता दिव्यांशु भारद्वाज पर हमले के खिलाफ बाढ़ के छात्रों में रोष

बाढ़/पटना : बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के परिसर में छात्रसंघ के नेताओं सहित छात्र एवं छात्राओं ने पटना में हुए दिव्यांशु भारद्वाज पर हमले की कड़ी निंदा की। सभी छात्र और छात्राओं ने इस हमले का जबरदस्त विरोध करते हुए कहा कि यह राजनीति की ओछी हरकत है।
छात्र नेता दीपक ने कहा कि इस तरह राजनीति में मारपीट शोभा नहीं देता। सचिव केशव कुमार ने हिमांशु भारद्वाज पर हुए हमले की जबरदस्त निंदा करते हुए बाढ़ में भी छात्र नेताओं की सुरक्षा की मांग की। सुरक्षा करने की मांग को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों से भी मिलने की बात कही। केशव कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना का राजनीति में कोई स्थान नहीं है।

(ब्रजकिशोर पिंकू)

Comments are closed.