Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

चर्चा में बने रहने के लिए आई लालू पर किताब : सुशील मोदी

पटना : लालू यादव पर लिखी गई किताब और उसकी कुछ खास बातें आज कल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर कहा कि लालू यादव इन दिनों अप्रासंगिक हो गए हैं और चर्चा में बने रहने के लिए ही इस किताब को मार्केट में लाया  गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो किताब में बहुत सारी बातें लिखी होंगी लेकिन जानबूझकर ऐसी बातें मीडिया में प्रकाशित की जा रही हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो। विवाद होने पर ही सुर्खियां बनेंगी और लालू तो सुर्खियों में बने रहने के माहिर हैं। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को मीडिया में बने रहने का कितना शौक है उसका अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वो बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब लालू चालीसा लिखा गया था और लालू प्रसाद यादव उससे इतने खुश हुए की उक्त व्यक्ति को राज्यसभा का टिकट तक दे दिया गया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जानबूझकर ऐसी ऐसी बातें करते थे, ऐसी ऐसी हरकतें करते थे कि वो लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लालू को समझना है तो मेरी पुस्तक पढ़िए उसमें लालू प्रसाद यादव से जुड़े सभी तथ्य साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया गया। आरजेडी में अपराधियों को टिकट दिए जाने पर कहा कि आरजेडी के डीएनए में ही अपराध और अपराधियों को बढ़ावा औऱ संरक्षण देने की प्रवृति है। बिना अपराधी के चुनाव जीतना आरजेडी जैसी पार्टियों के लिए असंभव है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी को बलात्कार के आरोपी राजवल्लभ यादव की पत्नी के लिए प्रचार में नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने पूछा कि आखिर किस मुँह से राबड़ी देवी उनके लिए वोट मांग रही हैं। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए सबकुछ को दांव पर नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति से राजनीति का स्तर तो गिरता ही है। लोकतंत्र के लिए भी इस तरह का ट्रेंड बहुत खतरनाक है।

मधुकर योगेश