छपरा : छपरा शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वह भी तब, जब राज्य सरकार अपनी जल—नल योजना समेत कई महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का दावा कर रही हो। छपरा में पानी की किल्लत का कारण भी कम चौंकाने वाला नहीं। महज एक मोटर की मरम्मत नहीं हो पाने के कारण शहर के कई वार्डों के लोग बिना पानी तड़पने को मजबूर हैं।
सबसे खराब स्थिति मुख्य रूप से वार्ड 20 से लेकर 30 के बीच की है। इन वार्डों में जलापूर्ति नगर निगम कार्यालय के जलमीनार से होती है। यह शहर का वो इलाका है जिसमें सरकार लगभग सभी विभागों के कार्यालय स्थित हैं। जब इन वार्डों में रहने वाले लोगों और सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय से संपर्क किया तो पता चला कि मोटर जल गया है। कोलकाता से जब मैकेनिक आएगा तब जला हुआ मोटर बनेगा। यानी तबतक लोगों को पानी के लिए तड़पते रहना होगा। ऐसी ही स्थिति पिछले 8—10 महीने पहले भी हुई थी। तब छपरा नगर निगम नहीं बल्कि नगर परिषद हुआ करता था। उस समय भी नगरवासी जल के लिए महीनों तड़पते रहे।
(जितेन्द्र कुमार)