छपरा में कृष्ण जन्मोत्सव पर फोड़ी जाएगी मटकी

0

छपरा : राष्ट्रीय बजरंग दल के सारण इकाई कार्यालय साहेबगंज में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में मटकी फोड़ कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। मटकी फोड़ कार्यक्रम शहर में पहली बार आयोजित की जा रही है जो कि शहर के बीचोबीच नगरपालिका चौक पर आयोजित की जाएगी। इसमें मटकी 25 फीट की ऊंचाई पर रखी जाएगी तथा विभिन्न प्रखंड से आए प्रतिभागी पिरामिड बनाकर उसे फोड़ेंगे। इसको लेकर प्रतिभागियों में काफी चर्चा और उत्सुकता बनी हुई है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राहुल मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर रंजन कुमार, प्रीतम यादव, विशाल कनौजिया, छोटू सिंह, रंजीत हाथी, प्रेम गुप्ता, अमित राय, धीरज प्रजापति, निशांत राज इत्यादि मौजूद ​थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here