चंद्रशेखर वर्मा गिरफ्तार नहीं हुए तो मंजू वर्मा का घर होगा कुर्क

0

बेगूसराय : बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित घर से पिछले दिनों बरामद कारतूस मामले में फरार चल रहे उनके पति चन्द्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उनके घर की कुर्की जब्ती करेगी। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने आज बताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने पिछले 17 अगस्त को जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला स्थित उनके आवास से 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था और इस मामले में पूर्व मंत्री के पति चन्द्रशेखर वर्मा के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद से श्री वर्मा फरार चल रहे हैं। कल सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर बिहार सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए थे।

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि श्री वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो कुछ ही दिनों के अंदर उनके पैतृक आवास की कुर्की जब्ती की जायेगी। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

swatva

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका अल्पावास गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा के कथित बातचीत के मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने श्री वर्मा के पटना समेत उनके पैतृक आवास अर्जुन टोला में पिछले 17 अगस्त को छापेमारी की थी । इस दौरान ब्यूरो की टीम ने 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here