छपरा : सारण जिलांतर्गत मशरख थाना क्षेत्र के देवरिया नहर के समीप से पुलिस ने विदेशी शराब से भरे एक कंटेनर बरामद कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गश्ती के दौरान पुलिस को हरियाणा नंबर की गाड़ी दिखी। शक होने पर जांच की गई जिसमें 250 कार्टून विदेशी शराब वाहन से बरामद किया गया। मौके से गिरफ्तार देवरिया गांव निवासी दुर्गा सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह और यूपी के हापुड़ जिला के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी वीरपाल सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह को जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा शराब की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है।