पटना/सिवान : बिहार में चमकी बुखार पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण बनी चमकी बुखार को लेकर आज भाजपा के एक और एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफा मांग लिया। सिवान से भाजपा के एमएलसी टूना जी पांडेय ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि उन्हें चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत की नैेतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा एमएलसी पांडेय ने राज्य में सुशासन के पटरी से उतरने की बात कहते हए बताया कि कानून—व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। अपराध पर लगाम लगाना बिहार सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है। सीएम गंभीर मसलों पर चुप्पी साध ले रहे हैं। जबकि जनता त्राहि—त्राहि कर रही है। भाजपा एमएलसी टुना पांडेय के बयान को बिहार एनडीए में जारी तल्खी की ही अगली कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने भी चमकी बुखार से काफी संख्या में हो रही बच्चों की मौत का जिम्मेदार सीएम नीतीश को बताया था।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश पिछले डेढ़ दशक से बिहार में शासन चला रहे हैं, अब उनसे राज्य नहीं संभल रहा है।ऐसे में उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity