Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना स्वास्थ्य

छात्रों एवं नौजवानों ने मास्क के साथ सेल्फी अभियान का किया जबरदस्त समर्थन : पप्पू वर्मा

पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 37,336लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9950 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। वहीं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने सेल्फी विथ मास्क चैलेंज की शरुआत किया है।

मास्क के साथ सेल्फी लगाकर अभियान का जबरदस्त समर्थन

पप्पू वर्मा ने कहा कि सेल्फी विथ मास्क अभियान को बिहार समेत अनेक राज्यों के छात्रों एवं नौजवानों ने मास्क के साथ सेल्फी लगाकर अभियान का जबरदस्त समर्थन किया है। इस अभियान को शुभारंभ करने के पीछे एकमात्र मकसद था वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत समेत दुनिया के कई देश प्रत्यक्ष रूप से युद्ध लड़ रहा है।

गमछा पहन कर ही घरों से बाहर निकलने की अपील

महामारी से बचाव एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के हित में किए जा रहे सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य एवं प्रत्यक्ष रूप से इस महामारी से लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी श्रद्धा व आभार व्यक्त करते हुए केंद्र वं राज्य सरकार द्वारा मास्क या गमछा पहन कर ही घरों से बाहर निकलने की अपील को समर्थन हेतु यह अभियान चलाया गया था ।

वर्मा ने कहा कि इस अभियान से जुड़ने वाले तमाम छात्र नौजवानों को मैं अपनी ओर से उनका बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं और एक बार पुनःउनसे यही आग्रह एवं विनती रहेगा कि देश के हित में किए जा रहे सभी प्रकार के पुनीत कार्य में अपना योगदान एवं सहयोग दें। वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार इस भीषण महामारी के समय देश के तमाम चिकित्सा कर्मियों, पुलिसकर्मियों,सफाई कर्मियों एवं देश के सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों द्वारा अपना अंशदान एवं जरूरतमंद लोगों के बीच में सेवा कार्य किया जा रहा है निश्चित ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रयास है। उनके द्वारा उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है ।जिसकी भारत सरकार के साथ-साथ दुनिया के अनेकों देशों द्वारा सराहना की जा रही है ।

ऐसे में हम तमाम छात्र युवाओं का कर्तव्य बनता है कि इस वैश्विक महामारी में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस पुनीत कार्य में देश हित में अपना सहयोग अर्पित करें और जब तक इस महामारी का पूरी तरह से अंत नहीं हो जाता है तब तक विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा जाए