Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सीसीटीवी से किसकी जासूसी करवा रहे नीतीश? क्यों भड़के तेजस्वी?

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता और लालू की गैरमौजूदगी में राजद की कमान संभाले तेजस्वी यादव ने आज एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सीएम हाउस में एक ऐसा सीसीटीवी कैमरा लगवाया है जो तेजस्वी के घर की गतिविधियां कैद करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में लगे ऊंचे सीसीटीवी कैमरे के जरिए उनके सरकारी आवास 5, देशरत्न मार्ग पर नजर रखी जा रही है।

इस पूरे मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कई ट्वीट किए और एक तस्वीर भी साझा की। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके सरकारी आवास से लगे मुख्यमंत्री आवास की दीवार के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जो मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के नाम पर लगाया गया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इतनी ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का उदृेश्य उनकी जासूसी करवाना ही है।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के तीन तरफ सड़क है। जबकि पूरब दिशा की तरफ तेजस्वी का सरकारी आवास है। नीतीश कुमार ने बाकी तीन तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत नहीं समझी। मगर उनके घर के तरफ एक ऊंचा सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है ताकि वह अपने विरोधियों पर नजर रख सकें। तेजस्वी यादव ने यह सवाल भी पूछा कि जब मुख्यमंत्री आवास की पूरब दिशा में सुरक्षा के लिए स्थाई चेक पोस्ट बना हुआ है तो फिर उसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की क्या जरूरत है? बिहार के मुख्यमंत्री को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और वह चाहें तो और सुरक्षा अपने लिए ले सकते हैं, मगर ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरे लगाना उनकी निजता का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री केवल विरोधियों की जासूसी और उनकी निजता का उल्लंघन करने में व्यस्त हैं। जनता की सुरक्षा का उन्हें जरा भी ख्याल नहीं है।