सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के 2019—20 सत्र से हटाये पांच चैप्टर? पढ़ें डिटेल

0

पटना : मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2019—20 से सीबीएसई ने एक अहम निर्णय लिया है। सीबीएसई ने कक्षा दस के सिलेबस से सोशल साइंस के पांच चैप्टर को हटा दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इन चैप्टरों से सवाल नहीं पूछे जायेंगे। जिन चैप्टरों को हटाया गया है, उनमें पॉलिटिक्स के तीन और एनवायरमेंट के दो चैप्टर शामिल हैं।

हटाये गए ये चैप्टर

  • चैलेंज टू डेमोक्रेसी
  • डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी
  • पॉलिटिकल स्ट्रग्ल्स एंड मूवमेंट्स
  • फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ
  • वाटर रिसोर्सेस

हालांकि इन हटाये गए चैप्टरों—चैलेंज टू डेमोक्रेसी, डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी, पॉलिटिकल स्ट्रग्ल्स एंड मूवमेंट्स, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ और वाटर रिसोर्सेस को सीबीएसई द्वारा स्कूलों द्वारा होने वाले आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा बनाये रखा गया है। सीबीएसई द्वारा स्कूलों को भेजे गए सिलेबस के साथ लिखा गया है कि अध्याय का मूल्यांकन समय-समय पर ली जानी वाली परीक्षाओं में होगा, लेकिन बोर्ड की परीक्षा में इसका मूल्यांकन नहीं होगा। बोर्ड ने एक परिपत्र जारी कर कहा था कि वह अपने मूल्यांकन पैटर्न को भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार करना चाहता है। चूंकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया है, अत: मूल्यांकन पैटर्न को व्यवहारिक बनाना जरूरी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here