नालंदा संभल नहीं रहा, बिहार क्या संभालेंगे…विस में भारी हंगामा

0

पटना : रामनवमी के बाद सासाराम और नालंदा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर आज सोमवार को भाजपा ने विधानसभा में नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया और मांग की कि इस मामले की एनआईए से जांच हो। भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार से अपना गृह जिला नालंदा संभल नहीं रहा, बिहार क्या संभालेंगे। सरकार तुष्टिकरण की नीति अपनाकर काम कर रही है। इसके बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

वेल में विधायकों का हंगामा, सदन स्थगित

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने मार्शल से विपक्षी विधायकों के सभी पोस्टर लेने के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रामनवमी के मौके पर सासाराम और बिहारशरीफ के अलावा मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी हुई घटनाएं चिंताजनक हैं। बिहार सरकार वोट की राजनीति में हिंदू धर्म के लोगों को अपमानित करने का काम कर रही।

swatva

बम बनाते समय विस्फोट की खबर दबाने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार को आतंकियों का गढ़ बनाने की कोशिश हो रही। नीतीश सरकार तुष्टिकरण की नीति अपनाने का काम रही है। सासाराम में बम बनाते समय ब्लास्ट की खबर को दबाने की कोशिश की गई। बीजेपी नेता के तल्ख तेवर को देखते हुए सदन में घामसान तेज होने लगा। इस बीच आरोप लगा कि विजय सिन्हा का माइक बंद कर दिया गया। इसी के बाद बीजेपी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here