केन बीयर व देशी दारू के साथ कारोबारी गिरफ्तार

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकंडा के पास पुलिस ने छापेमारी कर 48 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब व 17 केन बीयर के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष रवि पासवान को झारखंड राज्य के कोडरमा जिला के बासोडीह से मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से शराब की खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में वाहन जांच आरंभ की गयी। जांच के क्रम में बगैर नम्बर के ग्लैमर मोटरसाइकिल से झारखंड निर्मित 48 देशी शराब के पाउच व 17 बोतल केन बीयर बरामद होते ही कारोबारी गोविन्दपुर बाजार के सुभाष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें जिले में व्यापक पैमाने पर झारखंड राज्य के कोडरमा जिला बासोडीह से शराब की खेप तस्करों द्वारा लायी जा रही है। जंगल व पहाङी इलाका होने के कारण तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते का उपयोग धङल्ले से कर रहे हैं। ऐसे में जबतक पुलिस पहुंच पाती वे फरार होने में सफल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here