बक्सर में जमाती का कोरोना चेन बेकाबू, बिहार में आंकड़ा 450 पार
पटना : बिहार में आज शुक्रवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। स्वास्थ्य विभाग के तीनों अपडेट को मिलाकर आज कुल 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए। इन्हें मिलाकर अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 450 के अंक को क्रॉस कर गई है। आज स्वास्थ विभाग की तीसरी अपडेट में एक साथ 18 नए मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई। इनमें से 11 अकेले बक्सर के हैं, जहां आसनसोल से आये एक जमाती से शुरू हुई कोरोना की चेन रुकने का नाम ही नहीं ले रही।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की आज तीसरी अपडेट में मिले 18 मरीजों में से 11 मरीज बक्सर के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं, जबकि 6 मरीज कैमूर जिले के चैनपुर से हैं। एक अन्य मरीज आरा का रहने वाला है। इससे पहले आज पहले और दूसरे अपडेट में नालंदा से एक जबकि सासाराम के छह मरीज पॉजिटिव मिले थे। इन सबके बीच महत्वपूर्ण बात ये है कि राजधानी पटना के भी दो नए मोहल्ले में कोरोना पहुंच चुका है। इनमें एक फाइनेंस कॉलोनी और दूसरा मीठापुर का इलाका है।