Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज संस्कृति

बक्सर पत्रकार संघ ने मनाया बसंतोत्सव, पांच कलमकार को मिला पत्रकार भूषण सम्मान

-बक्सर पत्रकार संघ ने आयोजित किया सम्मान समारोह सह बसंतोत्सव कार्यक्रम 

बक्सर : बक्सर पत्रकार संघ द्वारा रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह सह बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। शहर के वैष्णवी क्लार्क होटल के सभागार में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकार साथियों को संघ द्वारा पत्रकार भूषण सम्मान 2023 प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे स्वत्व पत्रिका के संपादक कृष्ण कांत ओझा एवं विशिष्ट अतिथि राकेश प्रवीर अध्यक्ष एनयूजे बिहार।

दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मंगलेश तिवारी को पत्रकार भूषण का सम्मान प्रदान करते अतिथि गण

इनके द्वारा पत्रकार प्रमोद चौबे, मंगलेश तिवारी  ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर, अरुण कुमार सिंह संवाददाता हिंदुस्तान, शेषनाथ पांडे, संजय उपाध्याय संवाददाता एबीपी को पत्रकार भूषण सम्मान प्रदान किया गया। इससे पूर्व संघ अविनाश उपाध्याय ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। समारोह के दौरान इस बात की चर्चा हुई पत्रकारिता के मूल्यों में आवश्यक सुधार के लिए जरूरी है समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन। क्योंकि जिस समय और समाज में बदल आ रहा है।

बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं देते अतिथि

पत्रकारिता के मानदंड की अनदेखी भी हो रही है। लेकिन इसमें सुधार के लिए जरूरी है सबको इसकी जानकारी दी जाए। विशिष्ट अतिथि रहे राकेश प्रवीर ने कहा कि बक्सर पत्रकार संघ को एनयूजे बिहार से जोड़ा जाए। ताकि पत्रकारों की समस्याओं को राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर भी जगह मिले। कृष्णकांत ओझा ने कहा कि पत्रकारिता में बेहतर मूल्यों की स्थापना के लिए कार्यशाला के आयोजन जरूरी है। वैसे भी सिद्धाश्रम ज्ञान की भूमि है।

अपने संघ के सदस्यों को सम्मानित करते पत्रकार चंद्रकेतु पाण्डेय

यहां इसको लेकर विशेष प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अविनाश एवं संचालन संरक्षक रामएकबाल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व संघ के सदस्यों ने होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरके। सचिव रवि मिश्रा ने अपने लाल गुलाबी प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किये। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मुखदेव राय, संरक्षक बबलू उपाध्याय, अनिल ओझा, राजेश तिवारी, श्रीकांत दुबे, दिलीप ओझा, निशांत कुमार, शैलेंद्र सिंह सोनू, अमित चंद्र पीटीआई, अशोक कुमार हिन्दुस्तान, सुमित पांडे बक्सर खबर, दिनेश राय, जय प्रकाश मिश्रा, सुंदर लाल, संजीव दुबे, पंकज पांडेय, रोहित ओझा, होली के पारंपरिक गीत पर थिरकते बक्सर पत्रकार संघ के साथी

अजय राय, राजेश सीएनबी, संदीप सोनू, नीतीश कुमार, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र पाठक, मोहम्मद मोईन, विनोद कुमार, सत्य प्रकाश, बजरंगी कुमार, गुलशन सिंह, अतीत कुमार, जमील अहमद, गिरीश द्विवेदी, चंद्रकेतु पांडे, जितेंद्र चौबे, विकास पांडे, राजू ठाकुर समेत जिले भर के ग्रामीण पत्रकार शामिल हुए। इव दौरान संघ के सचिव रवि मिश्रा व महासचिव मुस्ताक हुसैन बंटी ने सभी को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। सभी पत्रकारों ने एक दुसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।