दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के ककरघट्टी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर सोमवार को एक बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव के 35 वर्षीय युवक दिनेश चौपाल सड़क किनारे अपने घर के निकट बैठा था। तभी अचानक मधुबनी से दरभंगा की ओर तेज गति से आ रही बस से उसे ठोकर लग गयी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामिण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।