Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बजट बिहार के गांवों व शहरों की समृद्धि बढ़ाने वाला- संजय जायसवाल

पटना : बिहार सरकार द्वारा पेश किए गये बजट को आत्मनिर्भर बिहार की संकल्पना के तरफ उठा एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बजट पूर्णतया संतुलित और विकासपरक है, जिसमें युवा, महिला, किसान, गरीब, बुजुर्ग समेत समाज के एक-एक वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल बिहार की अर्थव्यवस्था को कोरोना के प्रभाव से बाहर निकालेगा बल्कि इससे राज्य के विकास की गति को और तेजी मिलेगी।

उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर 600 करोड़ का प्रावधान

उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो बिहार की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा उनकी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रु तक का अनुदान देने और 5 लाख रु तक ब्याजमुक्त ऋण देने का निर्णय भी प्रशंसनीय है। सरकार की मंशा है कि हमारे युवा रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार देने वाले बने. इसके अतिरिक्त स्किल डेवेलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग का गठन करने की घोषणा भी सराहनीय है। अगले 5 वर्षों में 20 लाख रोजगार सृजन के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में यह घोषणाएं काफी अहम भूमिका निभाएंगी।”

डॉ जायसवाल ने कहा “ बजट में शहरी भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास के निर्माण, वृद्ध जनों के लिए आश्रय स्थल, गांवों में कचरा प्रबंधन, बिहार के सभी शहरों में ठोस एवं अपशिष्ठ प्रबंधन, सभी शहरों में विद्युत शवदाहगृह बनाने जैसी घोषणाएं बिहार के विकास में काफी अहम भूमिका निभाएंगी.”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 21 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल तथा जिला अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया गया है। हीं एक नयी योजना ‘बाल हृदय योजना’ के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का निशुल्क उपचार करने की घोषणा भी की गयी है।

उन्होंने कहा “ यह बजट बिहार के गांवों व शहरों की समृद्धि बढ़ाने वाला है। कोरोना के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने के लिए किए जा सकने वाले समस्त उपाए इस बजट में किए गये हैं. इसके सकारात्मक परिणाम जल्द दिखाई देंगे।