बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: टॉप 10 में 41 विद्यार्थी, पटना का एक भी नहीं, सिमुलतला से 3
पटना: बिहार बोर्ड ने आज यानी मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बीते कुछ सालों से टॉप पर रहने वाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय के एक भी विद्यार्थियों ने इस बार टॉप 3 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। टॉप 10 में इस बार 41 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें से 31 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। टॉप 3 में रोहतास के हिमांशु राज 481, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480, भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर तथा अरवल की जुली कुमारी 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सिमुलतला के राज रंजन 474 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 में रोहतास 8, समस्तीपुर 5, औरंगाबाद 5,जमुई 3, भोजपुर 2 , अररिया 2, सहरसा 2, बेगूसराय 2, जहानाबाद 2 तथा अरवल, लखीसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णियां, बांका, पूर्वी चमपारण, कैमूर, गया तथा सिवान से 1-1 विद्यार्थी टॉप 10 में शामिल हैं। वहीं राजधानी पटना से एक भी विद्यार्थी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाए।
विदित हो कि वर्ष 2020 के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 20 हजार 393 छात्र शामिल हुए थे। प्रथम श्रेणी में कुल 2 लाख 38 हजार 93 छात्र और 1,65,299 छात्राएं यानी 4 लाख 3 हजार 392 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं दूसरी श्रेणी में 257807 छात्र और 266410 लड़कियां यानी कुल 524217 परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि तृतीय श्रेणी में 117116 छात्र और 158286 लड़कियां यानी कुल 27542 परीक्षार्थी सफल हुए।