Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

ब्रिटिश लिंग्वा का ऑनलाइन क्लास बना गागर में सागर

नई दिल्ली : कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है़। आज पृथ्वी का कोई भी हिस्सा इस महामारी के तांडव से नहीं बचा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जो क्षेत्र प्रभावित हुआ है वो है शिक्षा। आज छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता स्वाभाविक है। हालांकि इसी बीच अंग्रेजी प्रशिक्षण के संदर्भ में ब्रिटिश लिंग्वा ने ऑनलाइन क्लास की शुरआत कर दी है।

अंग्रेजी भाषा के क्षेत्र में भारत के नामचीन चेहरे डॉ बीरबल झा ने कहा कि जब सभी राहें बंद हो जाती हैं तो नई राह खुलती है। साथ हीं विपदा की घडी में भी सम्पदा के लिए अवसर होता है।छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस कोरोना त्रासदी को अवसर में तब्दील करने की आवश्यकता है।

ब्रिटिश लिंग्वा को अंग्रजी पढाने के क्षेत्र में सबसे बेहतर बताया जाता है। छात्रों को लिए इस संस्था द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लाश शुरू हो चुकी है। डॉ झा द्वारा संचालति क्लास की प्रतिभागी पटना की छात्रा गायत्री बताती हैं कि डॉ की कक्षा गागर में सागर की तरह है।

गौरतलब है कि यह ऑनलाइन क्लास संस्था द्वारा विकसित ‘इंग्लिश सिम’ के माध्यम से लिया जा रहा है। प्रशिक्षू के सहूलियत के लिए एक ओर जहाँ शब्दों के सही उच्चारण ,उसके समुचित प्रयोग एवं वाक्य बनाने की जानकारी दी जाती है । वहीं सामूहिक परिचर्चा एवं वाद- विवाद करबाया जाता है। डॉ झा का कहना है की यह तो टेक्नोलॉजी का कमाल है कि अब वर्चुअल क्लास अधिक लोकप्रिय हो रहा है।